पहले बंग्लादेशी और अब रोहंगिया की दिल्ली में घुसपैठ के चलते जहां एक ओर दिल्ली के मूल नागरिकों के विकास के अधिकार पर आघात होता है वहीं दिल्ली की कानून व्यवस्था में बिगाड़ने में भी इनका हाथ रहा है - मनोज तिवारी

ROHIT SHARMA :- दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह को आज एक पत्र लिखकर उनके द्वारा संसद में रोहंगिया एवं बंग्लादेशी और अन्य विदेशी घुसपैठियों पर दिये गये बयान का स्वागत एवं सराहना की है।

श्री तिवारी ने कहा है कि देश के विभिन्न भागों की ही तरह राजधानी दिल्ली में दशकों से बंग्लादेशी घुसपैठी रह रहे हैं, जिन पर समय-समय पर कार्यवाही भी हुई है। हजारों घुसपैठी चिन्हित भी किये गये मगर राज्य सरकार के असहयोग के चलते उनको दिल्ली से निकालने की कार्यवाही बार-बार बाधित होती रही है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि पिछले कुछ समय में दिल्ली में रोहंगिया भी बड़ी संख्या में घुस आये हैं। पहले बंग्लादेशी और अब रोहंगिया  की दिल्ली में घुसपैठ के चलते जहां एक ओर दिल्ली के मूल नागरिकों के विकास के अधिकार पर आघात होता है वहीं इनका दिल्ली की कानून व्यवस्था में बिगाड़ने में भी हाथ रहा है।

उन्होंने मांग की है कि केन्द्र सरकार दिल्ली में रोहंगिया एवं बंग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित करने और देश के अन्य भागों की तरह यहां से भी निकालने के लिये ठोस कार्यवाही प्रारम्भ करे।

Comments