POLITICS - सार्वजनिक शौचालयों के ऊपर लगाए पोस्टर विवादों में
भोपाल :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद पूरा देश ओस में डूबा हुआ है। भाजपा द्वारा देशभर में अस्थियों को लेकर 29 राज्यों में अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही है। मध्यप्रदेश में भी 230 विधानसभाओं में यात्रा निकालने का सिलसिला शुरु हो गया है, लोगों द्वारा श्रद्धांजलि दी जा रही है।हर कोई अपने नेता को खोने के गम में है।वही भाजपा चुनावी साल में अटल जी के माध्यम से सत्ता हासिल करने में लगी हुई है। जगह -जगह श्रद्धांजलि के पोस्टर-होर्डिग्स लगाए गए है, लेकिन ऐसे में प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। राजधानी भोपाल में पोस्टर लगाने की होड़ में भाजपा से बड़ी चूक हुई है। यहां प्रशासन द्वारा आनन-फानन में अटल जी के श्रद्धांजलि के पोस्टर सार्वजनिक शौचालयों के ऊपर लगाए गए है, जिसके चलते प्रदेशभऱ में भाजपा की किरकिरी हो रही है। हैरानी की बात तो ये है कि ये पोस्टर किसी एक जगह नही बल्कि पूरे भोपाल में जगह जगह लगाए गए है। ऐसे में इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके चलते अटल जी को भाजपा की श्रद्धांजलि विवादों में घिर गई है। वही इन पोस्टरों के वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस हमलावर हो गई है।
बता दे कि 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एम्स में निधन हो गया था। वो 11 जून से दिल्ली AIIMS में भर्ती थे।
बता दे कि 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एम्स में निधन हो गया था। वो 11 जून से दिल्ली AIIMS में भर्ती थे।

Comments
Post a Comment