CRIME M.P. - युवती और महिला का हुआ बलात्कार
भोपाल। राजधानी भोपाल के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक युवती और एक महिला के साथ बलात्कार हुआ है। पीड़िताओं ने कल गुरुवार को संबंधित थानों में उपस्थित होकर अपने साथ हुई ज्यादती की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित प्रगति नगर में फरियादी 19 वर्षीय युवती के साथ आरोपी सीताराम अवतारे ने शादी का झांसा देकर करीब एक साल तक दुष्कर्म किया। जब युवती ने शादी करने की बात आरोपी सीताराम से की, तो वह साफ मुकर गया। इसके बाद युवती ने संबंधित अशोका गार्डन थाने पहुंचकर आरोपी सीताराम के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कल गुरुवार को दर्ज करवाया।
वहीं गौतम नगर थाना क्षेत्र स्थित जेपी नगर में आरोपी संजय रावत ने शादी का झांसा देकर 36 वर्षीय महिला को 3 साल तक अपनी हवस का शिकार बनाया। जब महिला ने संजय पर शादी करने का दबाव बनाया, तो वह साफ मुकर गया। आरोपी संजय द्वारा पीड़िता के साथ गाली गलौच कर मारपीट भी की गई। प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने कल गुरुवार को संबंधित गौतम नगर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
वहीं गौतम नगर थाना क्षेत्र स्थित जेपी नगर में आरोपी संजय रावत ने शादी का झांसा देकर 36 वर्षीय महिला को 3 साल तक अपनी हवस का शिकार बनाया। जब महिला ने संजय पर शादी करने का दबाव बनाया, तो वह साफ मुकर गया। आरोपी संजय द्वारा पीड़िता के साथ गाली गलौच कर मारपीट भी की गई। प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने कल गुरुवार को संबंधित गौतम नगर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Comments
Post a Comment