CRIME - बालिका गृह कांड की मीडिया रिपोर्टिंग बैन

बिहार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने नीतीश सरकार को खत लिखाकर कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मीडिया मुजफ्फरपुर कांड की जांच से जुड़ी हुई कोई भी खबरो का प्रकाशन न करे।
बिहार के मुजफ्फरपुर कांड से जुड़ी जांच की खबरों के प्रकाशन को लेकर पटना हाईकोर्ट में महाधिवक्ता ललित किशोर ने एक फरमान जारी किया है. पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस रवि रंजन का हवाला देते हुए आदेश जारी किया कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के जांच से जुड़ी कोई भी खबरें मीडिया प्रकाशित न करें.
गुरुवार को मुजफ्फरपुर कांड की सुनवाई पटना हाईकोर्ट में हुई और इस दौरान चीफ जस्टिस एमआर शाह और न्यायाधीश रवि रंजन ने इस बात का संज्ञान लिया कि आखिर इस कांड की जांच से जुड़ी हुई खबरें मीडिया में कैसे प्रकाशित हो रही है? इसी को लेकर महाधिवक्ता ललित किशोर ने बिहार सरकार को खत लिखा और कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मीडिया मुजफ्फरपुर कांड की जांच से जुड़ी हुई कोई भी खबरों का प्रकाशन न करें.
अब मुजफ्फरपुर कांड की अगली सुनवाई पटना हाईकोर्ट में 27 अगस्त को होनी है
Comments
Post a Comment