M.P.NEWS - छोला, करोंद में पानी सप्लाई में दिक्कत नहीं होगी - श्री सारंग

RAJNI SHARMA :- छोला और करोंद क्षेत्र में अब पानी की सप्लाई में दिक्कत नहीं होगी। लगभग 5 किलोमीटर लम्बाई की नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य शीघ्र शुरू किया जा रहा है। सहकारिता, गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने आज छोला क्षेत्र में नई पाइप लाइन बिछाने के कार्य की शुरूआत के अवसर पर यह जानकारी दी।
श्री सारंग ने छोला क्षेत्र के सत्यज्ञान नगर, नगर निगम कॉलोनी और नवजीवन कॉलोनी में नर्मदा जल सप्लाई की नई पाइप लाइन बिछाने के लिये भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि छोला और करोंद क्षेत्र की पहचान अब विकसित क्षेत्र के रूप में होगी। यहाँ पानी सप्लाई के लिये पानी की 10 टंकियों का निर्माण करवाया जा रहा है। इसी के साथ, करोंद में शासकीय अस्पताल और महाविद्यालय भवन का निर्माण भी करवाया जा रहा है।
राज्य मंत्री ने छोला क्षेत्र की प्रेम नगर बस्ती में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और नागरिकों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में 150 करोड़ लागत से नालियों का निर्माण करवाया जा रहा है। स्थानीय पार्षद श्रीमती सुषमा बाली, श्री विजय सिंह, श्री राधाकृष्ण नायक, श्री रामबाबू भार्गव, श्री नीरज पचौरीय, नगर निगम के अधिकारी और स्थानीय लोग श्री सारंग के साथ थे।

Comments