CRIME - जौनपुर: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपए की ठगी

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर :-  पंवारा पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर युवक से आठ लाख रूपये की ठगी करने के मामले में युवक की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है एवं आरोपियों की तलाश में जुटी गई है।
आरोप है कि बेरोजगारी का फायदा उठाते हुए पांच ठगों ने युवक से रेलवे में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये ऐंठ लिए। पंवारा क्षेत्र के कुंवरपुर निवासी अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि दो वर्ष पहले सरायबीका बाजार में क्षेत्र के रज्जूपुर निवासी त्रिलोकी नाथ, रामबरन गौतम, शोभनाथ गौतम, दीनानाथ, धर्मराज पाँचों व्यक्तियों से मुलाक़ात हुई। इन सभी ने रेलवे में चपरासी की नौकरी दिलाने का झांसा दिये। इन पाँचों व्यक्तियों ने बताया की आठ लाख रुपये लगेंगे। अनिल कुमार ने नौकरी की लालच में इन सभी के खाते में दो-तीन किश्तों में आठ लाख रूपये जमा कर दिए। लेकिन नौकरी नहीं मिली और घर पर जाने पर सभी गायब रहते थे। तब युवक को अहसास हुआ की वह ठगी का शिकार हो गया हैं।
पीडि़त ने रज्जूपुर गाँव के पाँचों युवकों के खिलाफ पंवारा थाने में तहरीर दी तथा पुलिस ने तहरीर के आधार पर इन पाँचों व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वर्मा का कहना है कि पांच आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा घटना की छानबीन की जा रही है। images

Comments