CRIME - जालंधर : गल्ले से पैसे निकाल कर भाग रहा चोर लोगों ने पीछा कर पकड़ा की धुनाई
जालंधर :- थाना रामा मंडी के अधीन आते रविदास स्कूल रोड पर एक डॉक्टर की दुकान के गल्ले से 5:00 हजार की नगदी निकालकर भाग रहे चोर को लोगों ने पीछा कर पकड़ा और खूब धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया जानकारी देते हुए डॉक्टर पवन भारद्वाज ने बताया कि उसके गल्ले में 5 हजार की नकदी पड़ी थी और दो लोग दुकान में घुसे और 5 हजार की नगदी उठाकर भागने लगे और एक चोर को तो लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया दूसरा भागने में कामयाब हो गया और पकडे गए चोर से एक दातर भी बरामद हुआ है लोगों ने इसे पकड़ कर पीसीआर के हवाले कर दिया 

Comments
Post a Comment