CRIME CHHATISGARH - एसपी ऑफिस के सामने ही महिला दारोगा की मांग में जबरन भरने लगा सिंदूर पुलिस ने आरोपित को सिरफिरा बताया है और छेड़छाड़ की धारा में जेल भेज दिया है।…

SUNIL SHARMA :- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात महिला उपनिरीक्षक अपने ही कार्यालय के सामने छेड़छाड़ की शिकार हो गई। एक सिरफिरा युवक महिला दारोगा को पकड़ कर उनकी मांग में जबरन सिंदूर भरने लगा
एसपी ऑफिस में तैनात महिला दारोगा सुबह करीब साढ़े 11 बजे किसी काम से कार्यालय के बाहर निकलीं। उसी समय कार्यालय परिसर में खड़े मध्यप्रदेश के जबलपुर के साक्ता कॉलोनी निवासी सचिन सोनी पुत्र टीकाराम (32) ने उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान सचिन ने अपने जेब से सिंदूर की डिब्बी निकाली और दारोगा की मांग में भरने लगा। चीख पुकार सुनकर लोग दौड़े तो वह भागने लगा।
आसपास मौजूद सिपाहियों ने दौड़ाकर आरोपित को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि उक्त युवक महिला दारोगा को कुछ समय से परेशान कर रहा था और शादी करने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन महिला दारोगा उससे जान पहचान न होने से बातचीत नहीं कर रही थी। पुलिस ने आरोपित को सिरफिरा बताया है और छेड़छाड़ की धारा में जेल भेज दिया है। images

Comments