Delhi - 24 से 31 अगस्त के बीच दिल्ली के सभी सातों संसदीय क्षेत्रों में अस्थि कलश यात्रा का आयोजन होगा

Rohit Sharma :- दिल्ली भाजपा कार्यालय में आज पूरे दिन कार्यकर्ताओं एवं आमजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश पर पुष्प एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रातः प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल एवं श्री रविन्द्र गुप्ता सहित पार्टी के उपस्थित पदाधिकारियों ने अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित किये जिसके उपरान्त दिन भर कार्यकर्ताओं का आने और श्रद्धांजलि देने का सिलसिला चलता रहा।
दिल्ली भाजपा महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल एवं श्री रविन्द्र गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली की जनता ने हमेशा श्री अटल बिहारी वाजपयी को स्नेह एवं सम्मान दिया और हमनें गत दिनों विभिन्न श्रद्धांजलि सभाओं में लोगों के मन की भावनाओं का एहसास किया है। इसी उद्देश्य से अधिक से अधिक लोगों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए कल 24 अगस्त से 31 अगस्त के बीच दिल्ली की सभी सातों संसदीय क्षेत्रों में अस्थि कलश यात्रा का आयोजन होगा और 31 अगस्त को सायं सोनिया विहार में यमुना नदी के तट पर अस्थि विसर्जन किया जायेगा।
भाजपा महामंत्रियों ने कहा है कि अस्थि कलश यात्रा का प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक और सायं 4.00 बजे से 6.30 बजे तक आयोजन होगा। कल 24 अगस्त को प्रातः नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से अस्थि कलश यात्रा प्रारम्भ होगी और 31 अगस्त को उत्तर पूर्वी संसदीय क्षेत्र के सोनिया विहार यमुना तट पर समाप्त होगी।
Comments
Post a Comment