M.P.- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से गरीबों के घर हो रहे धुआँ रहित
ROHIT SHARMA :- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से गरीब महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिलने से अब सिर्फ उनकी परेशानियाँ ही कम नहीं हो रही हैं, बल्कि पर्यावरण भी सुरक्षित हो रहा है। डिण्डौरी जिले की पार्वती बाई, हरदा जिले की हेमा नागरे और अनसुई बाई तथा मुरैना जिले की लाली माहोर नि:शुल्क गैस कनेक्शन, गैस सिलेण्डर, चूल्हा, रबर नली और रेग्यूलेटर मिलने से बहुत खुश हैं।#####
#####अनसुईयाबाई कहती है कि अब घर में धुआं नहीं होता। लाली माहोर का कहना है कि लकड़ी और कंडे से खाना बनाने की झंझट से मुक्ति मिल गई है। हेमा कहती है कि बरसात के मौसम में गीली लकड़ी ही मिलती थी, जिससे खाना बनाना असंभव-सा ही रहता था। घंटों तक चूल्हा फूँकने के बाद बड़ी मुश्किल से खाना बनता था। पार्वती बाई का कहना है कि गरीब परिवार की महिलाओं के लिये गैस चूल्हे में खाना बनाना एक सपना था, लेकिन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ने इस सपने को हकीकत में बदल #####दिया है। इस योजना ने गरीब महिलाओं का समाज में सम्मान भी बढ़ाया है। उज्जवला योजना ने गरीब परिवार की महिलाओं को धुँए के कारण आँखों में जलन और बर्तन तथा दीवारों की कालिख से निजात दिला दी है
Comments
Post a Comment