U.P. - बकरीद पर नलों में अचानक आने लगा खून मिला पानी, लोगों ने किया जोरदार हंगामा
मुरादाबाद। पूरे देश में बुधवार को बकरीद का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। वहीं ये जश्न मुरादाबाद में बवाल में तब बदल गया, जब बकरीद की कुर्बानी के दौरान नलों से खून मिश्रित पानी आने लगा। इस पर लोगों ने हंगामा कर विरोध प्रदर्शन किया। इस बात की सूचना मिलने पर पहुंचे। पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया।
महाप्रबंधक ने बताया कि कही पाइप लाइन लीक होने की वजह से पानी लाल रंग का आ रहा है। इस समस्या के विकल्प के तौर पर बस्ती के लोगों के लिए पानी के 2 टैंकर मंगवाए दिए गए हैं। पूरी पाइप लाइन बदलने का आदेश दे दिया गया है। इस समय पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है।
एसपी का इस मामले में कहना था कि नलों से आ रहे लाल रंग के पानी की जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि पानी में खून मिश्रित है या फिर कुछ और भी हो सकता है।
बकरीद पर टंकी से अचानक आने लगा खून मिला पानी
जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में दोपहर पानी की टंकी से अचानक खून मिला पानी आने लगा। जिसको लेकर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा होता देख जलनिगम के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे जलनिगम के महाप्रबंधक ने घरों में जाकर पानी की जांच की।महाप्रबंधक ने बताया कि कही पाइप लाइन लीक होने की वजह से पानी लाल रंग का आ रहा है। इस समस्या के विकल्प के तौर पर बस्ती के लोगों के लिए पानी के 2 टैंकर मंगवाए दिए गए हैं। पूरी पाइप लाइन बदलने का आदेश दे दिया गया है। इस समय पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है।
एसपी का इस मामले में कहना था कि नलों से आ रहे लाल रंग के पानी की जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि पानी में खून मिश्रित है या फिर कुछ और भी हो सकता है।
Comments
Post a Comment