बिलासपुर - अपने ही दो मासूमों और पत्नी का कत्ल कर पति फरार
RAJESH VERMA ,बिलासपुर :- शुक्रवार की तड़के चकरभाठा थाना क्षेत्र में एक महिला और दो मासूमो को उसके ही पिता ने धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया।घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया वही पुलिस अपराध कायम कर हत्या के कारणों का पता लगा आरोपी की तलाश में जुट गई है।
चकरभाठा के वार्ड क्रमांक 7 सत्तर खोली में मर्डर की खबर से से सनसनी फैल गई।मनिहारी का काम करने वाले अमजद खान ने अपनी पत्नी फरिया,बेटी सोनी और बेटे अफजल के गले मे चाकू से वार कर तीनो को मौत के घाट उतार दिया।सुबह करीब 6 बजे अमजद के पिता ने कमरे में देखा तो उन्हें बिस्तर में खून से सनी बहु और पोता-पोती की लाश देखने को मिली। टीआई चकरभाठा कलीम खान ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वही आरोपी ने किन कारणों से अपनी ही पत्नी समेत बच्चों की हत्या कर फरार हो गया यह अभी क्लियर नही हो पाया है आरोपी की तलाश की जा रही है।
पत्नी और बच्चों पर रात में चलाया चाकू..
धटना स्थल बया कर रहा है की आरोपी ने रात में ही अपनी बीबी और दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था। THE OCEAN NEWS POINT को मिली जानकारी के अनुसार सुबह जब पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुचे तबतक बिस्तर और कमरे में पड़ा खून सुख गया था।बताया जा रहा है कि वारदात को आरोपी ने बड़ी खामोशी से अंजाम देकर पत्नी और बच्चों को मौत की नींद सुलाकर फरार हो गया।वार्ड में ये भी चर्चा है कि आरोपी ने कुछ माह पूर्व पत्नी और बच्चों समेत जहर खा कर मरने का प्रयास किया था।
चकरभाठा के वार्ड क्रमांक 7 सत्तर खोली में मर्डर की खबर से से सनसनी फैल गई।मनिहारी का काम करने वाले अमजद खान ने अपनी पत्नी फरिया,बेटी सोनी और बेटे अफजल के गले मे चाकू से वार कर तीनो को मौत के घाट उतार दिया।सुबह करीब 6 बजे अमजद के पिता ने कमरे में देखा तो उन्हें बिस्तर में खून से सनी बहु और पोता-पोती की लाश देखने को मिली। टीआई चकरभाठा कलीम खान ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वही आरोपी ने किन कारणों से अपनी ही पत्नी समेत बच्चों की हत्या कर फरार हो गया यह अभी क्लियर नही हो पाया है आरोपी की तलाश की जा रही है।
पत्नी और बच्चों पर रात में चलाया चाकू..
धटना स्थल बया कर रहा है की आरोपी ने रात में ही अपनी बीबी और दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था। THE OCEAN NEWS POINT को मिली जानकारी के अनुसार सुबह जब पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुचे तबतक बिस्तर और कमरे में पड़ा खून सुख गया था।बताया जा रहा है कि वारदात को आरोपी ने बड़ी खामोशी से अंजाम देकर पत्नी और बच्चों को मौत की नींद सुलाकर फरार हो गया।वार्ड में ये भी चर्चा है कि आरोपी ने कुछ माह पूर्व पत्नी और बच्चों समेत जहर खा कर मरने का प्रयास किया था।

Comments
Post a Comment