UP NEWS - 260 बोरी चोरी की खली और चोरी का ट्रक बरामद, 5 आरोपी पुलिस हिरासत में

RAJESH VERMA :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल के आदेश के अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर राजेश सिंह के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी महोदय टूंडला संजय वर्मा के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में कल थाना प्रभारी बी डी पांडे थाना टूंडला में निरीक्षक अनिल कुमार भदोरिया मय दलबल टोल प्लाजा एनएच 2 रोड टूंडला फिरोजाबाद पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग के दौरान टोल प्लाजा चेकिंग के दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना मिली एक ट्रक लूट जो आगरा ग्वालियर रोड पर लूटा गया था को ग्राम फिरोजाबाद बेचने के लिए ले जा रहे हैं थोड़ी देर में वो ट्रक आता दिखाई दिया टॉर्च की रोशनी डालने पर ट्रक नंबर आरजे11 जीए3662 की प्लेट होने पर मुखबिर ने बताया कि यही ट्रक है ट्रक को रोकने की कोशिश की तो ट्रक बाईपास की तरफ भागा, गाड़ी से पीछा कर के प्रधान होटल से करीब 200 मीटर पहले ट्रक को रोककर उससे दो बदमाश भागे तो दोनों बदमाशों को पकड़ लिया तथा दो बदमाश ट्रक के केबिन में बैठे हुए पकड़े गए, उन्होंने स्वीकार किया था कि यह आगरा से ग्वालियर जा रहे ट्रक को लूटा था और टूंडला के खेरिया गांव में खल बेची थी
गिरफ्तार अभियुक्तों में संजीव जैन उर्फ बंटी पुत्र महेश चंद जैन निवासी तेल मिल रोड नई बस्ती कस्बा टूंडला फिरोजाबाद, विपिन कुमार पुनिया पुत्र दिलीप सिंह निवासी गढ़ी बादशाह थाना पचोखरा फिरोजाबाद, केबिन से पकड़े चालक अनीश पुत्र नत्थी खा निवासी नगला मोजी थाना सहपऊ जनपद हाथरस, प्रवीण कुमार पुत्र दिलीप सिंह निवासी गढ़ी बादशाह थाना पचोखरा फिरोजाबाद शामिल रहे। तीन बदमाश खेतों में अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए उनके नाम क्रमशः जागेश सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी लाल कोठी के पास मोहल्ला श्याम नगर थाना एत्माद्दौला आगरा, संजीव जैन पुत्र महावीर प्रसाद निवासी इंदिरा नगर कॉलोनी अमर धर्मशाला थाना एत्माद्दौला आगरा, दिलीप सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी गढ़ी बादशाह थाना पचोखरा फिरोजाबाद पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।


उक्त अभियुक्तों के नाम गिरफ्तार सुदा अभियुक्त द्वारा बताए गए हैं गिरफ्तार अभियुक्त गण से भागने का कारण पूछा तो बताया कि उक्त ट्रक में 207 बोरी सरसों की खल लदी हुई थी जिसे हम लोग खेरिया में अपने साथी दिलीप कुमार के रिश्तेदार की खेत में उतार कर राजेंद्र उर्फ़ राजे पुत्र गीतम सिंह निवासी खेरिया थाना टूंडला फिरोजाबाद की निगरानी में छोड़कर ट्रक को बेचने के लिए फिरोजाबाद ले जा रहे थे जिसे आप ने पकड़ लिया, ट्रक और खल को बेचकर हम आपस में धन का बंटवारा कर लेते।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बी डी पांडे, निरीक्षक अनिल कुमार भदोरिया, प्रधान आरक्षी लाहोरी सिंह पुनिया, आरक्षी सत्यवान सिंह, आरक्षी सुरेंद्र सिंह, आरक्षी कर्मवीर सिंह, चालक आरक्षी शिव सिंह सम्मिलित रहे।

Comments