PUNJAB NEWS - जालंधर : नाके पर खड़े पुलिस मुलाजिम को मारी मोटरसाइकिल सवारों ने टक्कर , हेड कांस्टेबल की मौत
VIKRAM :- जालंधर अमृतसर राज्य मार्ग करतारपुर के पास बने जंग ए आजादी के बाहर पुलिस की तरफ से नाकेबंदी की हुई थी तो मोटरसाइकिल सवार 3 युवक नाके को देखकर घबरा गए और नाके पर खडे हवलदार सुखदेव सिंह से टकरा गए और चारों लोग जख्मी हो गए | जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की लेकिन एंबुलेंस के बीच रास्ते में ही हवलदार ने दम तोड़ दिया |
घटना की सूचना मिलते ही करतारपुर के डीएसपी दिग्विजय सिंह मौके पर पुंहचे और जांच शुरू की | थाना करतारपुर की पुलिस ने मृतक हवलदार के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी |
घटना की सूचना मिलते ही करतारपुर के डीएसपी दिग्विजय सिंह मौके पर पुंहचे और जांच शुरू की | थाना करतारपुर की पुलिस ने मृतक हवलदार के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी |
Comments
Post a Comment