M.P. NEWS - बी.एड.-एम.एड. में सीट आवंटन का 17 अगस्त को तृतीय चरण

ROHIT SHARMA :- सत्र 2018-19 में एनसीटीई के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया के तृतीय चरण के लिये 39 हजार 270 रिक्त सीटों पर आवंटन प्रक्रिया 17 अगस्त को होगी। एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल hed.mponline.gov.in के माध्यम से बी.एड., एम.एड., बी.ए.-बी.एड., बी.एस.सी.-बी.एड., बी.पी.एड., एम.पी.एड., बी.एड.-एम.एड. और बी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया जा सकता है। इन पाठ्यक्रमों के लिये कुल सीट संख्या 65 हजार 165 में से द्वितीय चरण तक 25 हजार 895 आवेदक प्रवेशित हो चुके हैं। अभी तृतीय चरण के लिये बी.एड. में 30 हजार 252, एम.एड. में 2393, बी.ए.-बी.एड. में 2463, बी.एस.सी.-बी.एड. में 2235, बी.पी.एड. में 1427, एम.पी.एड. में 179, बी.एड.-एम.एड. में 154 और बी.एल.एड. में 167 सीट उपलब्ध हैं।

Comments