M.P. NEWS - मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा श्री सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त
ROHIT SHARMA :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री सोमनाथ चटर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री चौहान ने कहा है कि श्री चटर्जी के निधन से बंगाल सहित पूरे देश ने एक संवेदनशील लोकसेवक को खो दिया है।
श्री चौहान ने कहा कि स्वर्गीय चटर्जी के साथ उन्हें भी संसद में कार्य का अवसर मिला। वे उत्कृष्ट सांसद थे, जो 10 बार लोकसभा के लिये चुने गये। उन्होंने सदा गरीबों की आवाज उठाई। वे उन सिद्धांतों पर जीवनभर अडिग रहे, जिनमें उनकी मान्यता थी।
मुख्यमंत्री ने परमपिता परमात्मा से पुण्य-आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को इस गहन दु:ख को सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की है।
Comments
Post a Comment