UP NEWS - महराजगंज में जाम की आड़ में राजनेता राजनीतिक रोटियां

AKASH DIWEDI :- विगत चार दिन पूर्व मारपीट के मामले में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित व्यापारियों ने रोड जाम कर प्रशासन पर दबाव बनाकर कोतवाल को हटाने की मांग की,वही दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन(भानु)के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रतिपक्षियो द्वारा छेड़खानी के मुकदमें से बचने के लिए जाम लगा पुलिस पर दबाव बनाने की राजनीति करने का आरोप लगाया ।
इस दौरान कई थानों की पुलिस बल मौके पर मौजूद रही ।
गौरतलब है की हाल ही में घटित छुटपुट घटनाओं व सरस्वती विद्या मंदिर में अध्ययनरत छात्र मो.अकरम पुत्र मो.असलम से साथ हुई मारपीट में नामजद मंगली, आकाश व प्रांजल को गिरफ्तार करने को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल व सपा नेता विक्राँत अकेला की अगुवाई में सैकड़ों व्यापारियो व सपा कार्यकर्ताओं ने कस्बे का मुख्य तिराहा जाम कर प्रशासन मुर्दाबाद, कोतवाल हटाओ के नारे लगाए व नामजदो की तुरंत गिरफ्तारी करने की मांग की । मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह, एसडीएम शालिनी प्रभाकर, क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी की मध्यस्थता में व्यापारियों से वार्ता कर जाम हटाया गया । वही दूसरी ओर लामबंद भारतीय किसान यूनियन(भानु) के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए कहा की बीते तीन दिन पूर्व किसान यूनियन के कार्यकर्ता की पुत्री के साथ विद्यालय के ही छात्र द्वारा छेड़खानी की गयी जिसकी तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गयी जिससे बचने की आड़ में आरोपियों द्वारा जाम लगा प्रशासन को गुमराह कर कोतवाल को हटाने का दबाव बनाया जा रहा । आक्रोशित किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा की जाम की आड़ में राजनेता राजनीतिक रोटियां सेंक प्रतिपक्षियो पर मुकदमा दर्ज होने से बचाव का कार्य कर रहे,यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा की छेड़खानी में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मौजूदा कोतवाल को निष्पक्ष कार्य करने दिया जाए । इस दौरान किसान यूनियन के पदाधिकारियों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे भी लगाए ।
मामले में एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने कहा की व्यापारियों व किसान यूनियन के बीच पेशबंदी का मामला है । मारपीट व छेड़खानी दोनों का मामला संज्ञान में है पुलिस दोनों पक्षों की जांच कर कड़ी कार्यवाही करेगी ।

Comments