M.P. NEWS - विशेषज्ञों की सलाह पर कृषि को लाभकारी बना रहे किसान

RAJNI SHARMA :- प्रदेश में खेती को लाभकारी बनाने के लिये किसानों को परम्परागत खेती के साथ-साथ उद्यानिकी और खेती से जुड़ी सहायक गतिविधियों के लिये भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। किसानों ने कृषि विशेषज्ञों की सलाह पर खेती से होने वाली आय में अच्छा-खासा इजाफा किया है।#####
देवास के ग्राम खोकरिया के किसान धरमपाल ने एक एकड़ में उद्यानिकी विभाग की योजना से जुड़कर पॉली-हाउस स्थापित किया है। पॉली-हाउस में आधुनिक पद्धति से गुलाब की खेती कर रहे हैं। इससे उन्हें सालाना 5 लाख रुपये से अधिक की कमाई हो रही है।
#####कृषक धरमपाल पहले अपने खेत में गेहूँ और सोयाबीन की फसल ही लेते थे। घटते मुनाफे ने उन्हें चिंता में डाल दिया था। इस संबंध में उन्होंने उद्यानिकी विभाग के जिला अधिकारी से बातचीत की। उन्हें खेत में पॉली-हाउस लगाने की समझाइश दी गई। इसके बाद इनका पॉली-हाउस करीब 45 लाख रुपये की राशि से तैयार हुआ है। इसमें उन्हें करीब 17 लाख रुपये की सब्सिडी भी मिली है।
शाजापुर जिले के ग्राम शंकरपुरा के किसान सीताराम गुर्जर ने उद्यानिकी विभाग से मिली तकनीकी सलाह से हाइब्रिड करेले की फसल से 70 हजार रुपये की आमदनी प्राप्त की है। पहले वे अपने पूरे खेत में सोयाबीन की फसल लिया करते थे। मेहनत के अनुरूप भरपूर मुनाफा नहीं मिल पाता था। इसकी चर्चा उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से की। चर्चा के बाद उन्होंने अपने खेत की दो हेक्टेयर जमीन में से केवल 0.20 हेक्टेयर जमीन में हाइब्रिड करेले की फसल लगाई और अच्छा मुनाफा कमाया। सीताराम अपने किसान साथियों से कहते हैं कि सलाह-मशवरा के बाद उद्यानिकी फसल ली जाये, तो खेती से अच्छा-खासा मुनाफा कमाया जा सकता है।

Comments