M.P. NEWS - लेफ्टिनेंट जनरल पी.पी. मल्होत्रा मध्यप्रदेश के दौरे पर

ROHIT SHARMA :- विशिष्ट सेवा मेडल, महानिदेशक राष्ट्रीय केडेट कोर लेफ्टिनेंट जनरल पी.पी. मल्होत्रा का आज भोपाल से मध्यप्रदेश भ्रमण शुरू हुआ। ले. जनरल मल्होत्रा ने राष्ट्रीय केडेट कोर निदेशालय मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़, भोपाल और राष्ट्रीय केडेट कोर यूनिट विदिशा पहुँचकर एनसीसी गतिविधियों की समीक्षा की। अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल मुकेश दत्ता ने उन्हें निदेशालय द्वारा संचालित प्रशिक्षण एवं प्रशासनिक मामलों की जानकारी दी।
महानिदेशक ने इस अवसर पर एनसीसी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीडब्ल्युओ कोपल श्रीवास्तव, सीनियर केडेट केप्टेन आकाश यादव, केडेट मुस्कान कुसरम और युवा विनिमय कार्यक्रम के लिये एसओयू कीर्ति मालवीय को सम्मानित किया।
महानिदेशक ने केडेटों द्वारा की गई गतिविधियों, उनकी ऊर्जा और उत्साह की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि 3 साल के प्रशिक्षण के बाद जब केडेट बाहर निकलते हैं, तो उनमें राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और अनुशासन की भावना प्रबल हो जाती है। भोपाल के बाद महानिदेशक इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।

Comments