HARIYANA NEWS - 4 साल में कोई अस्पताल नहीं बनने से भड़के अनिल विज
इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सख्त कदम उठाते हुए दो को सस्पेंड कर दिया गया है। अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक रोहताश और सहायक पंकज कौशिक को सस्पेंड कर दिया। अनिल विज ने कहा कि इन्होंने आरटीआई की गलत जानकारी मुहैया करवाई है। इस जानकारी के माध्यम से सरकार की छवि को धूमिल करने की कोशिश इन्होंने की है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए है।
विज ने बताया कि उनकी सरकार आने पर 136 नए भवन बनाने की मंजूरी दी गई। इन 136 भवनों में सीएचसी , पीएचसी , सब सेंटर और डिस्टिक हॉस्पिटल भी है। इसके लिए 643. 41 करोड़ रुपये खर्च किये गए है। विज ने कहा की पूर्व की सरकार के समय में जिन भवनों की आधारशिलायें रखी थी ऐसी 86 बिल्डिंगों को हमने पूरा किया है। इसके इलावा भी चार नए मेडिकल कॉलेजो की मंजुरी दी है।
Comments
Post a Comment