मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ने दिलवाया आत्म-सम्मान
विदिशा के एसएटीआई कॉलेज से एमबीए पास करने के बाद जुजर अली खान ने निजी कम्पनियों और बासौदा के प्रायवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का काम किया। पर कहीं भी काम से संतुष्टि नहीं
मिलने पर अपने पिता के छोटे-से फुटवियर व्यवसाय को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। पूँजी की जरूरतों को पूरा करने के लिये उसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ प्राप्त करने की सलाह मिली। जुजर अली खान ने 18 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत होने के बाद विदिशा में खुद का फुटवियर कारखाना स्थापित किया।


जुजर अली खान अब अपने उत्पादों की ब्रॉण्ड वैल्यू बढ़ाने के लिये प्रयासरत हैं। कहते हैं कि जो आत्म-सम्मान मुझे अपना काम करके मिला है, वह नौकरी में बिलकुल नहीं
Comments
Post a Comment