सी.सी.टी.वी. मुद्दे पर जिस तरह मुख्यमंत्री भाजपा पर झूठे आरोप लगा रहे हैं, हमें कोई आश्चर्य नहीं होगा कि शीघ्र ही इस सब पर वह हमसे माफी मांगेगे
दिल्ली की जनता यह जानना चाहती है कि जब दिल्ली से भाजपा सांसद अपनी सांसद निधि से सीसीटीवी लगवा सकते हैं और 2014 में भाजपा के एक विधायक ने विधायक निधि से सीसीटीवी लगवाने की स्वीकृति प्राप्त कर दी थी तो मुख्यमंत्री सहित कितने आम आदमी विधायकों ने विधायक निधि का उपयोग कर सी.सी.टी.वी. लगवाने का कार्य किया - मनोज तिवारी
नई दिल्ली :- दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा है कि झूठी बयानबाजी करना तो मानों आम आदमी पार्टी नेताओं की नियति बन गयी है और सी.सी.टी.वी. मुद्दे पर आज के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के माध्यम से झूठे बयान इसी की परिणति है। दिल्ली एवं देश की जनता ने अनेक मौकों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उनके पार्टी नेताओं को भाजपा नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर राजनीति करते और फिर माफी मांगते देखा है। ऐसा प्रतीत होता है कि सी.सी.टी.वी. के मुद्दे जिस तरह मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी के नेता भाजपा पर झूठे आरोप लगा रहे हैं, हमें कोई आश्चर्य नहीं होगा कि शीघ्र ही इस सब पर वह हमसे माफी मांगेगे।
मुख्यमंत्री ने जिस तरह बिना किसी नेता का नाम लिये भाजपा पर सी.सी.टी.वी. कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मनगढ़ंत आरोप लगायें है वह इस बात की पुष्टि करता है की केजरीवाल सरकार एवं दल अभी सी.सी.टी.वी. लगवाने में नहीं इस पर विवाद बढ़ाने के लिये काम कर रही है।
इसी सप्ताह कैबीनेट बैठक में सी.सी.टी.वी. पर प्रस्ताव लाने की बात पूरी तरह साफ करती है कि केजरीवाल सरकार फिर से बिना प्रक्रिया का पालन किये मनमाने ढंग से प्रस्ताव लायेगी जिसको रोकना अधिकारियों की बाध्यता होगी और फिर केजरीवाल सरकार केन्द्र एवं उपराज्यपाल पर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू करेगी। दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि सरकार कैबिनेट नोट तो लाना चाहती है पर आज तक सीसीटीवी से संबंधित टेंडर डाॅक्यूमेंट एवं अन्य प्रक्रिया पर क्या काम किया है, वर्ना कैबिनेट नोट में क्या रखा है ?
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि सी.सी.टी.वी. लगाने में किस पार्टी के नेताओं की वास्तविक रूचि है यह दिल्ली की जनता भलिभांति जानती है। 2014 मंे हमारे तत्कालीन विधायक श्री अनिल शर्मा ने पहली बार दिल्ली के उपराज्यपाल से यह सैद्धांतिक आदेश कराये कि विधायक निधि के पैसे का उपयोग सीसीटीवी लगाने के लिये किया जा सकता है तो वहीं हमारे सांसदों श्री महेश गिरी, श्रीमती मीनाक्षी लेखी, श्री रमेश बिधूड़ी, डाॅ. उदित राज, श्री प्रवेश वर्मा के अतिरिक्त स्वयं मैंने उत्तर पूर्वी दिल्ली के अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद निधि से सीसीटीवी कैमरे लगवाकर जनता को सुरक्षा का भाव दिया है।
श्री मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली की जनता यह जानना चाहती है कि जब दिल्ली से भाजपा सांसद अपनी सांसद निधि से सीसीटीवी लगवा सकते हैं और 2014 में भाजपा के एक विधायक ने विधायक निधि से सीसीटीवी लगवाने की स्वीकृति प्राप्त कर दी थी तो मुख्यमंत्री सहित कितने आम आदमी विधायकों ने विधायक निधि का उपयोग कर सी.सी.टी.वी. लगवाने का कार्य किया?
श्री तिवारी ने कहा है कि जिस तरह आज आम आदमी पार्टी ने एक पत्रकार वार्ता में सी.सी.टी.वी. के मुद्दे पर विपक्ष पर शराब एवं पैसा वितरण के निराधार आरोप लगाकर ओछी राजनीति का प्रमाण दिया उसको देखते ही हमें वह टीवी दृश्य याद आ गये जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुलकर अरविंद केजरीवाल एवं अन्य नेताओं पर पैसा लेकर टिकट देने व्यभिचार के आरोप लगाये थे।
Comments
Post a Comment