सरकार की अकर्मण्यता का प्रमाण है कि पीडब्ल्यूडी एवं जल बोर्ड दोनों विभागों के पास 562 सड़कों एवं चैक-चैराहों की सूची है पर वह उस पर काम कर जलभराव रहित दिल्ली सुनिश्चित करने की जगह जनता को गुमराह करने के लिये विज्ञापनबाजी कर रहे हैं - आर.पी. सिंह

ROHIT SHARMA , नई दिल्ली, 11 अगस्त :-  भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री एवं पूर्व विधायक सरदार आर.पी. सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 562 ऐसी सड़कों एवं चैक चैराहों की सूची प्रेषित की है जहां हल्की सी बारिश होने पर भारी वाॅटर लाॅगिंग हो जाती है।

    इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को भेजे एक पत्र में सरदार आर.पी. सिंह ने कहा है कि आज दिल्ली सरकार द्वारा वाॅटर लागिंग के लिये कंट्रोल रूम नंबर जारी करने संबंधि विज्ञापन देखकर दिल्ली की जनता को आश्चर्य हुआ है क्योंकि यह विज्ञापन अपने आप में अरविंद केजरीवाल सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग एवं जल बोर्ड की निष्क्रियता का प्रमाण है।

    सरदार आर.पी. सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि मैं आपको दिल्ली की 562 सड़कों एवं चैक चैराहों की सूची भेज रहा हूं जहां हल्की सी बारिश होने पर वाॅटर लाॅगिंग हो जाती है जिसे आपके पीडब्ल्यूडी विभाग ने गत वर्षों के अनुभव के आधार पर बनाया है। यह सरकार की अकर्मण्यता का प्रमाण है कि पीडब्ल्यूडी एवं जल बोर्ड दोनों विभागों के पास 562 सड़कों एवं चैक-चैराहों की सूची है पर वह उस पर काम कर जलभराव रहित दिल्ली सुनिश्चित करने की जगह जनता को गुमराह करने के लिये विज्ञापनबाजी कर रहे हैं। 

Comments