केजरीवाल सरकार केवल लोकलुभावनी घोषणाओं से जनता का गुमराह करने में लगी -- मनोज तिवारी

ROHIT SHARMA :- दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली में साढे तीन वर्ष तक विकास को ठप कर अब आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुऐ अरविंद केजरीवाल सरकार लोकलुभावनी घोषणाओं से जनता को पुनः गुमराह करने का प्रयास कर रही है।

श्री मनोज तिवारी ने कहा है की  केजरीवाल सरकार द्वारा आज सरकारी कार्यालयओं में लोक सेवा को लेकर अथवा स्वास्थय विभाग में रिकतियों को कांट्रैक्ट कर्मियों से भरने की जो घोषणाऐं की हैं वह सरकार पहले भी अनेक बार कर चुकी है पर कार्य प्रगति शून्य रही है।

यह कहना अतिशयोक्ति ना होगा की केजरीवाल सरकार की आज की घोषणाएं  -- नई बोतल में पुरानी शराब की तरह हैं -- जिसका मकसद केवल जनता को गुमराह करना है।

इसी तरह आज सरकार ने शहीदों के सम्मान में आर्थिक सहयोग को लेकर जो घोषणा की है वह भी प्रथम दृष्टि में पूर्व में बिना नियमों के अनुपालन के की गयी घोषणा की पुनरावर्ती लगती है जिसका लागू होने में कानूनी अडचने आयेंगी।

Comments