दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से सन्नी लिओन पर बन रही फिल्म में ’कौर’ शब्द का प्रयोग का जोरदार विरोध फैंसले ने सिक्ख भावनाओं को ठेस पहुंचाई: सिरसा
ROHIT SHARMA :- दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बालीवुड अभिनेत्री सन्नी लिओन के नाम पर बन रही फिल्म के नाम में ’कौर’ शब्द का प्रयोग का गंभीरनोटिस लिया है और निमातज़ सुभाष चंद्र एस.एल. ग्रुप को कहा है कि वह या तो इस शब्द को फिल्म के नाम में से हटा ले या फिर सिक्ख भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिएनतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे क्योंकि इस नाम की रहमत सिक्ख गुरू साहिबान की तरफ से सिक्ख महिलाओं को की गई है।
सुभाष चंद्र को लिखे इस पत्र में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के जनरल सचिव श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आप की तरफ से ’करनजीत कौर - द अनटोलड स्टोरी आफ सन्नी लिओन’ नाम पर सन्नी लिओन के जीवन को दिखाती फिल्म बनाने के फैसले के साथ सिक्ख भावनाओं को गहरी चोट लगी है। उन्होने कहा कि हैरानी इस बात की है किउतर भारतीय होते हुए पंजाबी जीवन शैली से भलीभांत जानकार होने के बावजूद आप ने कौर शब्द का प्रयोग वाले नाम की फिल्म बनाने की परवानगी दी। उन्होने कहा की कौरशब्द हरेक सिक्ख महिला के नाम के पीछे लगता है, जिस के साथ उसे गुरू साहिब की तरफ से बख्शी अलग पहचान हासिल होती है। उन्होने कहा कि उनको इस बात परऐतराज नहीं कि सन्नी लिओन ने क्या धंधा अपनाया और उस के जीवन पर फिल्म बन रही है। सन्नी लिओन ने अपनी प्रसिद्धि सन्नी लिओन के नाम नीचे पाई है तो करनजीतकौर नाम पर फिल्म क्यों बनाई जा रही है।
श्री सिरसा ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस सारी कारवाई के पीछे प्रचार स्टंट मुख्य मंतव्य है। उन्होने कहा की दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने पहले भी जैकलिन फरनैंडिस कीतरफ से किरपान गाने का विरोध किया था, जिस के बाद में उनको इस में संशोधन करना पड़ी थी। इसी तरह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गुरू गोबिन्द सिंह का चरित्रदिखाने का भी हमारी तरफ से विरोध किया था।
दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के जनरल सचिव ने कहा कि सन्नी लिओन के नाम पर बन रही फिल्म के नाम में कौर शब्द का प्रयोग का देश विदेश में बैठे सिक्खों ने गंभीर नोटिसलिया है और उनको यह प्रचार स्टंट लगता है। उन्होने कहा कि निमातज़ जो कि खुद दुनिया भर में घूमते हैं, इस लिए उनको सिक्खों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
उन्होने सुभाष से अपील की कि या तो वह फिल्म पर रोक दे या फिर उस के नाम पिच्छें कौर शब्द हटा दें। उन्होने कहा कि यदि ऐसा न किया गया तो दिल्ली गुरुद्वारा कमेटीयह यकीनी बनाऐगी कि इस प्रचार स्टंट का नतीजा तुम्हारे दफ़्तर तक पहुंचे और हम इस विरुद्ध रोश प्रगट करने से भी परहेज नहीं करेंगे।
सुभाष चंद्र को लिखे इस पत्र में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के जनरल सचिव श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आप की तरफ से ’करनजीत कौर - द अनटोलड स्टोरी आफ सन्नी लिओन’ नाम पर सन्नी लिओन के जीवन को दिखाती फिल्म बनाने के फैसले के साथ सिक्ख भावनाओं को गहरी चोट लगी है। उन्होने कहा कि हैरानी इस बात की है किउतर भारतीय होते हुए पंजाबी जीवन शैली से भलीभांत जानकार होने के बावजूद आप ने कौर शब्द का प्रयोग वाले नाम की फिल्म बनाने की परवानगी दी। उन्होने कहा की कौरशब्द हरेक सिक्ख महिला के नाम के पीछे लगता है, जिस के साथ उसे गुरू साहिब की तरफ से बख्शी अलग पहचान हासिल होती है। उन्होने कहा कि उनको इस बात परऐतराज नहीं कि सन्नी लिओन ने क्या धंधा अपनाया और उस के जीवन पर फिल्म बन रही है। सन्नी लिओन ने अपनी प्रसिद्धि सन्नी लिओन के नाम नीचे पाई है तो करनजीतकौर नाम पर फिल्म क्यों बनाई जा रही है।
श्री सिरसा ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस सारी कारवाई के पीछे प्रचार स्टंट मुख्य मंतव्य है। उन्होने कहा की दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने पहले भी जैकलिन फरनैंडिस कीतरफ से किरपान गाने का विरोध किया था, जिस के बाद में उनको इस में संशोधन करना पड़ी थी। इसी तरह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गुरू गोबिन्द सिंह का चरित्रदिखाने का भी हमारी तरफ से विरोध किया था।
दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के जनरल सचिव ने कहा कि सन्नी लिओन के नाम पर बन रही फिल्म के नाम में कौर शब्द का प्रयोग का देश विदेश में बैठे सिक्खों ने गंभीर नोटिसलिया है और उनको यह प्रचार स्टंट लगता है। उन्होने कहा कि निमातज़ जो कि खुद दुनिया भर में घूमते हैं, इस लिए उनको सिक्खों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
उन्होने सुभाष से अपील की कि या तो वह फिल्म पर रोक दे या फिर उस के नाम पिच्छें कौर शब्द हटा दें। उन्होने कहा कि यदि ऐसा न किया गया तो दिल्ली गुरुद्वारा कमेटीयह यकीनी बनाऐगी कि इस प्रचार स्टंट का नतीजा तुम्हारे दफ़्तर तक पहुंचे और हम इस विरुद्ध रोश प्रगट करने से भी परहेज नहीं करेंगे।
Comments
Post a Comment