तीन बच्चों की भूख से हुई मृत्यु के प्रति संवेदना एवं ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की मांग को लेकर मनोज तिवारी एवं भाजपा कार्यकर्ता 28 जुलाई को जन्तर-मन्तर पर सांकेतिक उपवास धरने पर बैठेंगे
नई दिल्ली, 27 जुलाई। पूर्वी दिल्ली के मंडावली क्षेत्र में तीन बच्चियों की भूख से हुई दुखद मृत्यु के प्रति संवेदना प्रकट करने और ऐसी घटनाओं के प्रति दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कल 28 जुलाई प्रातः 10 बजे से नई दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर धरना देंगे एवं सांकेतिक उपवास रखेंगे।
भाजपा के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी और प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता इस उपवास धरने में सम्मिलित होंगे।
भाजपा के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी और प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता इस उपवास धरने में सम्मिलित होंगे।
श्री मनोज तिवारी ने कहा है कि भाजपा इस दुखद घटना पर केवल राजनीतिक विरोध नहीं करना चाहती, हम चाहते हैं कि दिल्ली सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाये और सभी संबंधित सभी एस.डी.एम. को आदेश दें कि वह पूरी दिल्ली में सर्वे कर यह सुनिश्चित करें कि भूख से मृत्यु जैसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।
Comments
Post a Comment