मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुलाब सिंह शाहीन के साथ की बातचीत, दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी और शिरोमणी कमेटी की तरफ से हर मदद का भरोसा दिलवाया

ROHIT SHARMA,NEW DELHI :- दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सचिव श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज पाकिस्तान के पहले सिक्ख पुलिस अफसर गुलाब सिंह शाहीन के साथ टैलिफोन पर बातचीत की जिन को कल पाकिस्तान में अपने घर में से बाहर निकाल दिया गया था और उनकी पगड़ी उतारने समेत बदसलूकी की गई थी। श्री सिरसा ने उनको दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और शिरोमणी अकाली दल की तरफ  से हर संभव मदद का भरोसा दिलवाया।
यहां इस बात की जानकारी देते श्री सिरसा ने बताया कि गुलाब सिंह ने उनको बताया कि उसको पाकिस्तान में जान बुझ कर तंग परेशान किया जा रहा है और उसको दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी और शिरोमनी कमेटी जैसी संस्थाओं से मदद की जरूरत है। उसने यह भी बताया कि यदि इन संगठनों ने पाकिस्तान वाले सिक्खों की मदद न की तो फिर पाकिस्तान में से सिक्ख खत्म हो जाएंगे। उन्होंने श्री सिरसा को यह भी बताया कि पाकिसतसान में वकफ  बोर्ड (ई.टी.पी.बी.) के प्रमुख तारिक मंत्री गुरघरों की बेशकीमती जमीन हड़प कर वहां माल बनाना चाहता है क्योंकि पहले भी ऐसीं स्थानों पर कब्जे कर इन को बेच चुका है। उन्होने उसे घर से निकाला जाने पर दुख का प्रगटावा किया गया परन्तु इसका दुख ज़्यादा है कि उसकी पगड़ी उतार दी गई और उसकी धार्मिक भावनाओं के साथ खीलवाड़ किया गया और वह उसकी भावनाओं को पहुंचाई ठेस बदले दोषियों को सजा दिलवानी चाहते है।
श्री सिरसा ने गुलाब सिंह को भरोसा दिलवाया कि दिल्ली कमेटी, शिरोमणी कमेटी और अकाली दल उस के स्थानिक अंबैसी के पास पैरवी कर रहे हैं परन्तु अभी तक फोनों का जवाब नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि वह यकीनी बनाऐंगे कि गुलाब सिंह की धार्मिक भावनाओं पर चोट मारने पर पगड़ी उतारने वालों को सजा जरूर मिले और सिरसा ने उनको हर मदद का भरोसा दिलवाया और कहा कि भारत का हर सिक्ख उनके साथ है। 
श्री सिरसा ने पाकिस्तान में अमृतधारी सिक्ख पर हुए हमले का गंभीर नोटिस लेते पाकिस्तान सरकार की तरफ  से कम संख्या सिक्खों की सुरक्षा यकीनी बनाने में असफल रहने की जोरदार निंद्धा की और कहा कि ऐसीं घटनाओं के मामलो में बदमाशों खिलाफ  कोई कारवाई न करने की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गुलाब सिंह पाकिस्तान पुलिस फोर्स में पहला सिक्ख अफसर है। यदि एक पुलिस अफसर के साथ इन ज़्यादती और बदसलूकी हो रही है तो फिर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के कितनी दहशत के साए में रहती होंगी। 
श्री सिरसा ने गुलाब सिंह की वीडियो अपने टविटर और फेसबुक्क अकाउंट पर सांझी की और मांग की कि दोषियों खिलाफ  एफ .आई.आर. दर्ज कर फौजदारी कारवाई की जाए। वीडियो में गुलाब सिंह स्पष्ट यह कहते सुन रहे हैं कि पाकिस्तान में सिक्ख सुरक्षित नहीं हैं। श्री सिरसा ने इस से पहले पेशावर में चरनजीत सिंह की हत्या किए जाने का भी जिक्र किया तो बताया कि पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान में 8प्रमुख सिक्ख शखसियतों की हत्या की गई हैं। श्री सिरसा ने विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज को भी टवीट कर मांग की कि पाकिस्तान में सिक्खों की सुरक्षा का मामला वह अपने हमरुतबा के पास उठाएं।

Comments